फ्री के फार्मूले से उत्तराखंड में सत्ता का ख्वाब देखना छोड़ दे केजरीवाल।किसने कहा,जानने के लिए पढें

0
282

विरेन्द्र सिंह कपकोटी

जागेश्वर।
भाजपा के जागेश्वर विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी एवं युवा नेता शंकर नगरकोटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में फ्री बिजली का वादा किया था, मगर हर बिल के साथ सरचार्ज, एनर्जी चार्ज, फिक्स चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से पैसे वसूले जा रहे हैं।

शंकर नगरकोटी ने कहा कि फ्री पानी की घोषणा करने वाले केजरीवाल टैंकरों से पानी पिला रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई कोरोना काल में जगजाहिर हो चुकी है। उन्होंने दिल्ली की आप सरकार से प्रश्न किया कि आपने दिल्ली में कोई नया अस्पताल क्यों नहीं खोला? स्कूलों को लेकर किया गया प्रचार हवाई साबित हुआ है। उत्तराखंड की जनता जागरूक है,वह बहकावे में आने वाली नहीं है। केवल फ्री के फार्मूले से आप सत्ता के सपने न देखें। सीसीटीवी,महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर एक इंच भी आगे न बढ़ना आप के चुनावी हथकंडों को उजागर कर चुका है। नगरकोटी ने कहा कि जबकि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार बेरोजगारी, महंगाई, सस्ती और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर लगातार प्रयास कर रही है,ऐसे में दूर दूर तक सत्ता परिवर्तन का कोई प्रश्न ही नहीं उठता,बल्कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी 60 सीटों से भी अधिक सीटें जीतकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सत्तासीन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here