एडवोकेट दीपक रावत निर्विरोध निर्वाचित हुए उक्रांद के दून महानगर अध्यक्ष,मौके पर ही कर डाला कार्यकारिणी का पहला विस्तार

0
563

अस्थाई राजधानी देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर देहरादून इकाई द्वारा अम्बेडकर भवन सेवला कलां देहरादून में एक दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व दल पूर्व अध्यक्ष बी॰ डी॰ रतूड़ी ने की । ज़िला अध्यक्ष का चुनाव पर्यवेक्षक केंद्रीय महामंत्री कुँवर प्रताप सिंह एवं चुनाव अधिकारी केंद्रीय सचिव उत्तम सिंह रावत की निगरानी में समपन्न किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष दीपक रावत को सर्व सम्मति से पुनः दो वर्षों के लिए देहरादून महानगर का अध्यक्ष निर्वाचित क्या गया। अधिवेशन में नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष दीपक रावत ने किरण रावत को कार्यकारी जिला अध्यक्ष, मीनाक्षी सिंह को जिला उपाध्यक्ष, दीपक मधवाल को जिला महामंत्री, अभिषेक बहुगुणा को जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता, मुकेश कुंद्रा को जिला कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार को जिला प्रचार मंत्री एवं सुलोचना इष्टवाल को जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पदभार दिया गया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए निर्विरोध चयनित जिला अध्यक्ष दीपक रावत एवं समस्त कार्यकारणी को बधाई दी ओर उम्मीद की कि आने वाले 2022 के चुनाव मे उक्रांद मजबूती से लड़ेगी ओर जिला देहरादून की सभी विधान सभा पर जीत हासिल करेगी।

पार्टी ने मिशन 2022 को लेकर बूथ स्तर पर जनजन से संपर्क का संकल्प लिया है। रविवार को आयोजित पार्टी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बी डी रतूड़ी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता पर जोर दिया।
इस अवसर पर शांति प्रसाद भट्ट, किशन मेहता, विजय बौड़ाई, शकुंतला रावत, राजेश्वरी रावत, राजेन्द्र बिष्ट, संजय बहुगुणा, सुनील ध्यानी, जब्बर पावेल, सूरज पंवार, दिनेश नेगी, सुरेश आर्य, दिनेश नेगी,राजेन्द्र प्रधान,सीमा रावत,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here