एम्स ऋषिकेश में भर्तियों के साथ साथ उपकरण खरीद की भी हो जांच-रविन्द्र जुगरान

0
994

एम्स ऋषिकेश में भर्तियों के साथ साथ उपकरण खरीद की भी हो जांच,सीबीआई व पीएमओ को पहले ही पत्र भेज चुका था-रविन्द्र जुगरान

देहरादून।
उत्तराखंड स्थित एम्स ऋषिकेश में हुई भर्ती घोटाले की जांच की मांग की हर पार्टी पैरवी करने में लगी हुई है।
इसी प्रकरण को लेकर अब राज्य की सत्ताधारी पार्टी भी खुलकर आ गई है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने तो एक कदम आगे बढ़कर भर्तियों के साथ ही उपकरण खरीद की भी जांच की बात कही है।
जुगरान ने भर्तियों की जांच सीबीआई को सौंपने के फैसले को सराहनीय कदम बताया है।




उन्होंने कहा कि पूर्व निदेशक के कार्यकाल में उत्तराखंड के प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के हितों पर डाका डाला गया है।
जुगरान ने आगे कहा कि बीते साढ़े 4 वर्षों में एम्स ऋषिकेश में कई अनियमितताएं हुई हैं।
डेढ़ वर्ष पहले भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते उन्होंने एम्स में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, पीएमओ,सीबीआई को शिकायत पत्र भेजा था।



चतुर्थ श्रेणी के पदों में नियुक्त से लेकर राजपत्रित अधिकारी के पदों के चयन में भारी अनियमितता हुई हैं।
एम्स के लिए उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी होने की पूरी-पूरी आशंका है। उन्होंने कहा कि भर्तियों के साथ सीबीआई को उपकरणों के खरीद फरोख्त की भी जांच करनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here