चुनाव आते ही फ्री की शराब पीने में कोई नहीं कम,5 लोगों ने तोड़ा दम

0
110

हरिद्वार।जनपद में अवैध व जहरीली शराब का धंधा फलता फूलता दिखाई दे रहा है,एक ओर जहरीली शराब के सौदागर मालामाल हो रहे हैं तो दूसरी ओर इसके पीने वाले मौत के आगोश में समाते दिखाई दे रहे हैं।

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि मृतकों की पहचान गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल, भोला, गांव शिवगढ़ में मनोज, अमरपाल की जॉली ग्रांट और काका के रूप में हुई है। बाकी की पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव के चलते किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। और उम्मीद कर रही है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here