पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से हारे चुनाव,बेटी अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा पहुंचने में रही सफल
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं से लगभग 14000 मतों के अन्तर से चुनाव हार गये हैं,जबकि उनकी बेटी अनुपमा हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव जीतने में सफल रही।
कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत
को हराकर भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट के विजयी होने पर भाजपाइयों ने जगह-जगह मिठाई बांटकर जीत की खुसी मनाई।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की सबसे अधिक हॉट सीट बनी लालकुआं सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है। भारी संख्या में क्षेत्रवासी डॉ मोहन बिष्ट के आवास में एकत्र हुए उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया, वहीं लोगों ने डॉ मोहन बिष्ट को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान बिष्ट समर्थक अपने हाथों में भाजपा के झंडे लेकर जय घोष कर रहे थे क्षेत्र वासियों का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जबरदस्त मोदी लहर देखने को मिली। जिसका परिणाम लालकुआं समेत आसपास की सभी सीटों पर देखने को मिल रहा है। चुनाव परिणाम आते ही तमाम बाइकों में भाजपा का झंडा लिए हुए युवा पार्टी की जिंदाबाद और भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
कांग्रेस के दिग्गज नेता इस बार भी विधानसभा का चुनाव हार गये,लेकिन उनकी बेटी अनुपमा ने हरिद्वार ग्रामीण से विधानसभा का टिकट पक्का करते हुए चुनाव जीत लिया है।