मुख्यमंत्री धामी व विधानसभा अध्यक्ष के बीच मतगणना की तैयारियों को लेकर वार्ता हुई,अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं की भी ली बैठक

0
705

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों एवं विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई।





मुख्यमंत्री से चर्चा के तुरंत बाद ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में कार्यकर्ताओं के साथ भी मतगणना को लेकर बैठक की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मतगणना की तैयारी को लेकर रणनीति भी बनाई।
इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीनों मंडलों जिनमें ऋषिकेश, वीरभद्र एवं श्यामपुर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 10 तारीख को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के भीतर प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट रहेगा, मतगणना के दिन मतगणना स्थल के अंदर रहने वाले कार्यकर्ताओं के संबंध में चर्चा की गई।



अग्रवाल ने कहा कि तीनों मंडलों से मतगणना के दिन के लिए एजेंट बनाए जा रहे हैं जो अपनी पूरी जिम्मेवारी एवं सतर्कता से मतगणना के दौरान बारीकी से निगरानी रख सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 10 मार्च को बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है, ज्यादातर एग्जिट पोल भी बीजेपी को उत्तराखंड में पूर्ण जनादेश दे रहे हैं साथ ही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा बहुत बड़े मार्जिन से जीत रही है जिसका श्रेय विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिया।





इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, जयंत किशोर शर्मा, सुमित पवार, शिव कुमार गौतम, राकेश चंद्र, नितिन सक्सेना, विकास तेवतिया, त्रिलोक परमार राजेश दिवाकर, सचिन अग्रवाल, राकेश पारचा सौरभ गर्ग, संजीव सिरस्वाल, जितेंद्र जयसवाल, संजय कौशिक, शुभम शर्मा, शशांक ग्रेवाल, प्रशांत पाल, रवि शर्मा, राजवीर रावत, आशीष जोशी, गौतम राणा, पवन पांडे, रामरतन रतूड़ी, हरपाल राणा, जगदीश भंडारी, राम कैलाश, रविन्द्र कश्यप, प्रताप सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here