बाहरी खनन माफियाओं,शराब माफियाओं, शिक्षा माफियाओं को भाजपा कांग्रेस संरक्षित करती आयी हैं,उक्रांद की सत्ता आने पर करेंगे माफिया राज का खात्मा-अनिल डोभाल

0
978

उत्तराखंड क्रांति दल के रायपुर विधानसभा से प्रत्याशी अनिल डोभाल के लिए दल के कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों मे प्रचार प्रसार किया | जिसमे डिफेन्स कॉलोनी वार्ड, शिवलोक कॉलोनी लाडपुर,अखाड़ी भिलंग, द्वारा, मालदेवता, गढ़वाली कॉलोनी नेहरूग्राम डोभाल चौक, राजीवनगर, बद्रीश कॉलोनी मे कार्यकर्ताओं ने अनिल डोभाल के लिए वोट मांगे।

शिवलोक कॉलोनी लाडपुर मे चुनाव कार्यालय मे प्रत्याशी अनिल डोभाल ने कार्यकर्ताओ के साथ जनता से संवाद किया, इस अवसर पर उन्होंने कहाँ कि इन 22 वर्षो मे राष्ट्रीय दलों ने राज्य को गर्त कि ओर ले गए ; बारी बारी से राज्य को लुटा।





बाहरी माफियाओं, जिनमे खनन माफियाओं शराब माफियाओं, शिक्षा माफियाओं को भाजपा कांग्रेस संरक्षित करती आयी हैं।राज्य मे युवाओं के साथ खिलवाड़ करते आये हैं।उक्रांद का स्पष्ट कहना हैं कि राज्य को बचाने के लिए जनता को एकजुट होकर भाजपा कांग्रेस को उखाड़ फेकने का समय आ गया हैं, यही परिवर्तन का मौका हैं।उक्रांद सख्त भू कानून, स्थायी राजधानी चंद्रनगर गैरसैण, मूलनिवास 1950 लागू करने, ठोस रेवर्स पलायन नीति का निर्माण करने, कर्मचारियों के हितों मे पुरानी पेंशन लागू करने, युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोकायुक्त कि नियुक्ति मुद्दों को लेकर चुनाव मे हैं, जिसे राज्य कि जनता स्वीकार कर रही हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here