डबल मर्डर।जसपुर में मां-बेटी का हुआ मर्डर,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

0
362

जसपुर,उधम सिंह नगर।
एक व्यक्ति ने रिश्तों की मर्यादा को तार तार कर एक साथ दो मर्डर कर दिये।
आरोपी व्यक्ति फरार हो गया है। अपनी तलाकशुदा पत्नी का दूसरा विवाह तय होने से गुस्साए व्यक्ति ने सास और साली की पाटल से हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी भाग गया 2 और लोगों के वारदात में शामिल होने की बात कही जा रही है।
पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बलविंदर कौर की तहरीर पर उसके तलाकशुदा पति बंटी,भोगपुर निवासी बिल्लू और गौरव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपी बिल्लू मृतका का भतीजा है।
एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि भोगपुर गांव निवासी जीत कौर यहां अपनी बेटी परमजीत कौर भतीजी बलविंदर कौर के साथ रहती थी। परमजीत का काफी समय पहले अपने पति से तलाक हो गया था परमजीत के 3 बच्चे भी उसी के साथ रहते हैं।जीत कौर ने अपनी भतीजी बलविंदर को गोद लिया था। बलविंदर कौर ने 2 वर्ष पहले टांडा प्रभापुर निवासी बंटी से प्रेम विवाह किया था। 1 साल पहले गांव की पंचायत में दोनों का तलाक हो गया था।तलाक से पहले पति और बलविंदर की एक बेटी हुई जिसे बंटी ने अपने पास रख लिया।
तलाक के बाद बलविंदर भी जीत के साथ आकर रहने लगी लेकिन बंटी से उसका फोन पर संपर्क बना रहा।
यह बात जीत कौर को पसंद नहीं थी। कुछ समय पहले उसने बलविंदर की शादी सितारगंज में तय कर दी। 28 अगस्त को बलविंदर की बारात आनी थी।बंटी इस बात से बहुत नाराज था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here