डाॅ0 धनसिंह रावत की जीत की खुसी में होली से पहले ही खुसी,पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल-पूर्व प्रधान लता देवी
पूर्व स्वास्थ्य,उच्च शिक्षा व सहकारिता मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत की जीत की खुसी में श्रीनगर विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जश्न का माहौल है।आमजनता इस खुसी को सड़को में आकर नाचगान के साथ मना रही है।
डाॅ0 धनसिंह रावत की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले कुई के पूर्व प्रधान विनोद सिंह रावत व उनकी पूर्व प्रधान पत्नी का महत्वपूर्ण योगदान किसी से छिपा नहीं है।दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर डाॅ0 रावत की जीत में सराहनीय व हर पल बढ़चढ़कर काम किया।
डाॅ0 रावत के जीत की खुसी में रैली के बाद हुई जनसभा में बोलते हुए कुई के पूर्व प्रधान बिनोद सिंह रावत ने कहा कि धनसिंह रावत की जीत मातृ शक्ति,युवा साथियों व बुजुर्गों की जीत है।
कुई की पूर्व प्रधान श्रीमती लता देवी ने कहा कि डाॅ0 रावत की जीत से पूरे राठ क्षेत्र व पूरी श्रीनगर विधानसभा में जश्न व खुसी का माहौल है।
दोनों पूर्व प्रधान दम्पति ने सभी क्षेत्रवासियों व स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।