रायपुर विधानसभान्तर्गत अनेक क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान अनिल डोभाल ने कहा कि राज्य उक्रांद ने बनाया तो इसे उक्रांद ही बचा सकता है

0
793

उत्तराखंड क्रांति दल के रायपुर विधानसभा के प्रत्याशी अनिल डोभाल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लगातार जनसंपर्क में हैं।
इसी के तहत रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने डांडा लाखोंड, गुजराडा, नालापानी, टपोवन अपर राजीवनगर प्रत्याशी द्वारा जनसम्पर्क किया| जनता से संवाद करते हुए अनिल डोभाल ने कहाँ कि राज्य उक्रांद ने बनाया ओर राज्य को भी हम सवारेंगे, जनता को उक्रांद पर फरोशा करना होगा, हम विश्वास देते हैं कि जनता से किये गए वायदे पूरा करेंगे |





उन्होंने कहाँ हैं कि भाजपा कांग्रेस केवल जनता से वोट बैंक समझती हैं, जितने के बाद किये गए इनके वायदे पुरे नहीं होते | उत्तराखंड क्रांति दल जनता की पार्टी हैं,जिसकी आका उत्तराखंड की जनता हैं | इस अवसर पर सुनील ध्यानी, पंकज पोखरियाल, देवेंद्र रावत, रमेश मिश्रा, प्रीतम राणा, संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here