भगत दा के प्रतिनिधि विकास भगत ने किया जनसंपर्क, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

0
934

बीरेंद्र सिंह कपकोटी

 

हलद्वानी।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने किया जनसंपर्क, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
——————————————————————————-
आज कलवागाजा लक्ष्मी विहार कालौनी में कालाढूंगी विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत ने बंशीधर भगत के पक्ष में जनसंपर्क किया ,
इस सभा में मंच का संचालन
पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र रावत ने किया , इस दौरान सभी वक्ताओं ने अपनी बातें रखी व भाजपा कालाढूंगी के प्रत्याशी बंशीधर भगत को भारी मतों से मतदान करने का अनुरोध किया।





साथ ही विकास भगत ने केंद्र सरकार , राज्य सरकार की उपलब्धियाँ जनता को बताकर
एक फिर पुनः भारतीय जनता
पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की , इसके साथ ही उहोंने विधायक प्रत्याशी बंशीधर भगत के प्रथम बार विधायक बनने से लेकर अब तक के सभी उपलब्धियों को बताकर बंशीधर भगत को पुनः विजय बनाने की अपील की व चुनाव जीतने के बाद कलौनी में मंदिर बनाने व सड़क बनाने सबंधी घोषण भी की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश व आम जनता से जुड़े लोगों की भीड़ देखने को मिली।

जनसंपर्क में पूर्व प्रधान कमला बाजा मेहता बसंत दुर्गापाल ग्राम पंचायत बच्चे नगर पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, खुशाल सिंह, कैलाश भगत ,फौजी हरीश चंद जोशी, गणेश जंतवाल , प्रकाश चंद जोशी आनंद आर्य, रमेश जोशी ,दिनेश नैनवाल ,नवीन नैनवाल दिनेश चंद्र जोशी व बीरेंद्र सिंह कपकोटी आदि लोग थे ।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here