कुंभ में हुआ फर्जीवाडा,भाजपा पाक साफ है तो बताए कि दोषियों को सजा कब देगी,कहा किसने,जानने के लिए पढें

0
243

उत्तराखंड क्रांति दल महानगर द्वारा देहरादून में कुम्भ आयोजन के समय कोरोना जाँच घोटाले के विरोध में भाजपा प्रदेश सरकार का पुतला दहन महानगर अध्यक्ष एडवोकेट दीपक रावत के नेतृत्व में किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष दीपक रावत ने कहा की हरिद्वार कुम्भ मे कोरोना टेस्ट के नाम पर जो भारी फ़र्जीवाडा हुआ है, वो भाजपा प्रदेश सरकार के वास्तविक चरित्र और दोगली नीति को दर्शाता है, एक ओर तो भाजपा हिंदुओं की हितैषी होने का ढोंग करती है और दूसरी ओर कुंभ जैसे हिंदुओं के सबसे पवित्र और बड़े पर्व मे इतना बड़ा घोटाला करने वालों को पर्दे के पीछे से संरक्षित करके हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने से भी बाज़ नहीं आती।


महानगर कार्यकारी अध्यक्षा एडवोकेट किरण रावत के अनुसार कुंभ में भाजपा सरकार के नाक के नीचे कोरोना टेस्ट के नाम पर जो इतना बड़ा घोटाला हुआ है, वह भाजपा सरकार और उनके मुख्यमंत्री के निकम्मेपन और ढुलमुल रवैए को दर्शाता है। यदि भाजपा पाक साफ़ है तो वह उत्तराखंड की जनता को बताए की वह दोषियों को कब तक सजा देगी और महामारी के इस विषम दौर इतने बड़े घोटाले का कौन ज़िम्मेदार है, इसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ कर देगी। इस कार्यक्रम में समल्लित उक्रांद के वरिष्ठ नेता श्री लताफत हुसैन के अनुसार स्वस्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है, इसलिए मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए, लताफत जी ने कहा की यह सरकार अपनी विश्वनियता खो चुकी है इसलिए इस घोटाले की उचस्तरिय न्यायिक जाँच हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश की निगरानी में की जाए।

पुतला दहन कार्यक्रम में राजेंद्र बिष्ट केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , दिनेश नेगी , गणेश काला , दीपक मधवाल, विरेंद्र रावत , अनिल ढोभाल, अभिषेक बहुगुणा , कैलाश भट्ट , मीनाक्षी सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here