जघन्य घटना-बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या,कौन है अपराधी,कहां हुई ये घटना,जानने के लिए पढें

0
267

देहरादून।
आमतौर पर शांत व सभ्य माने जाने वाली देवभूमि उत्तराखंड में आये दिन कुछ अपराध व कुछ जघन्य अपराध घटित होने से राज्य में शर्मसार माहौल नजर आ रहे हैं।
ऐसा कि एक वाकया देहरादून के प्रेमनगर इलाके से नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का सामने आया है। आपको बता दें कि बुधवार रात को प्रेमनगर में एक 25 वर्षीय लड़के ने एक पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने पांच वर्ष की नाबालिक बच्ची का शव बुधवार रात को रांगड़वाला, प्रेमनगर में झाड़ियों से बरामद किया है।


नाबालिक बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को नजदीकी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई,जिसके बाद  शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी। जांच में पुलिस को पता लगा कि बच्ची आखिरी बार पड़ोस में रहने वाले चुनमुन मेहतो के साथ दिखाई दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें चुनमुन मेहतो के साथ बच्ची दिखी। जिसमें बाद पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। कोतवाली इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बुधवार को भी आरोपी चुनमुन मेहतो को लोगों ने अकेले घूमते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने चुनमुन मेहतो से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात स्वीकारी। पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहने वाले मूलत: बिहार निवासी युवक को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here