सियासत के समुद्र से अनमोल मोती चुराने में माहिर हरीश रावत,भाजपा के 5 मोतियों को चुरा कर ले गये कांग्रेस में

0
435

सियासत के समुद्र से अनमोल मोती चुराने में माहिर हरीश रावत,भाजपा के 5 मोतियों को चुरा कर ले गये कांग्रेस में,पहले भी कई भाजपाईयों को दिला चुके हैं कांग्रेस की सदस्यता
——————————————————————–
हल्द्वानी।
रक्षा मंत्री राजनाथ द्वारा उत्तराखंड भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ बल्लेबाज की पदवी से नवाजे जाने की प्रतिक्रिया में कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा था कि अभी मैं धीमी बैटिंग कर रहा हूं,मुझे बाॅलिंग करनी भी आती है,अगर मैं गुगली फेंकना शुरू करूंगा तो भाजपा में भगदड़ वाली स्थिति नजर आयेगी।
अब हरदा की बात चरितार्थ होती दिखाई दे रही है।लालकुआं विधानसभा में उनकी सियासी गुगली से भाजपा में रोको रोको की स्थिति दिखाई दे रही है।



सियासत के समुद्र से अनमोल मोती चुराने में माहिर हरीश रावत ‘हरदा’आज अपने साथ भाजपा के 5 मोतियों को लाने में सफल रहे।
बीते दिन भी उन्होंने भाजपा में जबरदस्त सेंधमारी करते हुए भाजपा के एक मोती,कोटाबाग के ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल को उनके भारी समर्थकों सहित कांग्रेस की सदस्यता दिलवाकर कांग्रेस का कुनबा बढ़ाने का कारनामा कर दिखाया था।





आए दिन मर्यादा की हदों को तोड़ते विरोधियों के हमलों से विचलित हुए बिना चुनावी रण में तलवार भांज रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा पर भारी पड़ते जा रहे हैं। पार्टी की ओर से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही हरीश रावत जहां चुनाव प्रचार में जुटे हैं वहीं अपने ऊंचे सियासी कद और व्यक्तित्व के चलते भाजपा समेत विरोधी दलों से असरदार लोगों को तोड़ कर कांग्रेस का कुनबा बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हल्द्वानी की ब्लाक प्रमुख रूपा देवी चार बीडीसी सदस्यों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से विधायक प्रत्याशी हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।





हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रूपा देवी के साथ बीडीसी सदस्य गजेंद्र सामंत, दीपक आर्या, सुरेश कोहली तथा ममता कबडवाल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा उनके आवास पहुंचकर सम्मानित किया। भावुक होते हुए ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने कहा कि भाजपा में दलित वर्ग का कोई सम्मान नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह कि यदि भाजपा में दलित वर्ग का सम्मान होता तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यशपाल आर्य को छोड़कर नहीं आना पड़ता। उन्होंने कहा कि लालकुआं में कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 5 साल तक सत्ता के मद में चूर रही भाजपा विकास कार्य तो दूर अपनों का अपमान करने में तुली रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग का सम्मान करती है। ब्लाक प्रमुख रूपा देवी कांग्रेस में शामिल होने के बाद ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों की बैठक में शामिल रहीं। इस मौके पर देवेश कबड्वाल प्रमोद बमेटा आदि भी मौजूद रहे। इससे पहले बीते दिवस कोटाबाग के ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
सियासतदां हरीश रावत के इस प्रकार की सेंधमारी करने से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की भाजपा में भगदड़ की सी स्थिति बनी हुई है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here