बिरेन्द्र सिंह कपकोटी
जागेश्वर
ऐसे कैसे खत्म होगा भाजपा जागेश्वर का सूखा
योगेश बहुगुणा
दरअसल एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग आजकल सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है जिसको विधानसभा जागेश्वर के भाजपा विधायक प्रत्याशी मोहन सिंह महरा के पुत्र का बताया जा रहा है। हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते फिर भी अगर इस तरह की घटनाएं इस देवभूमि के शांत पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही हैं तो ये काफी निंदनीय है। वायरल ऑडियो में विधायक प्रत्याशी के पुत्र किसी व्यक्ति को गाली गलौच व धमकाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। बार बार मिलने के लिए बोल रहे हैं, दूसरे व्यक्ति को यह कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि “अब बहुत हो गया जिसको बुलाना हो बुला लेना। मैं चाहूँ तो घर से भी उठा सकता हूँ।”
इसके प्रतिक्रिया में युवा कवि योगेश बहुगुणा ने कहा कि
लोकतंत्र के इस पावन पर्व में लोकतांत्रिक अधिकारों के होने के बावजूद कोई व्यक्ति इस तरह किसी को कैसे डरा धमका सकता है? समाज के हर व्यक्ति की अपनी अलग विचारधारा है, अपनी अलग सोच है। अपनी विचारधारा और अपनी सोच के हिसाब से कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन और मत देने के लिए स्वतंत्र है। लोकतंत्र में इस तरह की मानसिकता के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। वायरल ऑडियो पर सोशल मीडिया में दी जा रही प्रतिक्रियाओं को देखा जाय तो इसमें विधायक प्रत्याशी को दलित विरोधी मानसिकता का बताया जा रहा है,
जिसमें योगेश बहुगुणा का कहना है आगामी चुनाव में नुकसान झेलना पड़ सकता है।
ये एक सोचनीय विषय है कि बिना मोहन सिंह महरा के विधायक बने यदि इनके पुत्र इस तरह की गुंडागर्दी का माहौल बना रहे हैं तो बन जाने के बाद क्या हाल होगा। विधायक प्रत्याशी के सुपुत्र की इस घिनौनी हरकत से 14 फरवरी को होने वाले मतदान में बुरा असर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ये संभावना इसलिए भी प्रबल हो जाती है क्योंकि इसमें दूसरा पक्ष दलित समाज से आता है। अब देखना ये होगा कि मोहन सिंह महरा पुत्र द्वारा फैलाये गए कीचड़ में कमल खिला पाते हैं या फिर इस कीचड़ के दाग उनके दामन को भी दागदार करते हैं।