रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने आज चंद्र सिंह गढ़वाली कॉलोनी में किया धुंआधार प्रचार

0
850

रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल का सघन प्रचार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कॉलोनी मे रहा। जनसम्पर्क करते हुए जनता के बीच प्रत्याशी अनिल डोभाल ने कहाँ हैं कि उक्रांद राज्य कि vikas कि सोच रखती हैं, रायपुर विधानसभा क्षेत्र मे आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुलभुत सुविधाओं का आभाव हैं चाहे भिलांग, अस्थल हो या द्वारा, केसर वाला हो आज भी वहा कि जनता सड़क, बिजली पानी, चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाओं के लिए तरस रहा हैं।



रायपुर क्षेत्र मे नगर निगम वार्डो की सफाई, सड़को की दुर्दशा बनी हैं, जनता विश्वास करें, इस बार उक्रांद को मौका देता हैं तो जनता के साथ किये गए वादों को हम पूरा करेंगे।
इस अवसर पर रंजना नेगी, रचना थपलियाल, रक्षित, अनीता नेगी, कौशल्या, पुष्पा नौटियाल, मीना थपलियाल, आयुष, संजीव सचदेवा, संजीव शर्मा आदि थे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here