रायपुर व डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाये नगर निगम-गुसाईं

0
88

रायपुर व डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाये नगर निगम
—————————————–
भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि दून नगर निगम में शामिल अनेक क्षेत्रों में अभी भी सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है।
गुसाईं ने नगर निगम देहरादून से रायपुर व डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत अनेक क्षेत्रों माजरी माफी,मोहकमपुर, हरिपुर, नवादा,बद्रीपुर व आसपास के इलाकों में शीघ्र सीवर लाइन बिछाये जाने की वकालत की है।
एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि मार्च फाइनल में अनेक सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए पुनः सड़क को खोदकर छोड़ दिया जाता है जो कि लम्बे समय तक के लिए मुसीबत और दुर्घटना का कारण बनता है।
उन्होंने कहा कि नई सड़क बनाने तथा पुरानी सड़कों का पुनर्निर्माण तब तक नहीं किया जाय जबकि की सीवर लाइन का कार्य शत प्रतिशत पूरा न किया जाता है।
कहा कि यदि 2 सप्ताह के भीतर सीवर लाइन का कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो जल्दी ही अपनी मांगों को लेकर एक शिष्टमंडल दून के महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ से मिलने नगर निगम कार्यालय जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here