न ऑन्दोलनकारियों का सम्मान न जनता का सम्मान,मंहगाई से जनता हलकान-विनोद असवाल
राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के प्रत्याशी विनोद असवाल ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार के 5 वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार बढाया है और युवा बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं शिक्षा महंगी हो चुकी है कि अभिभावक फीस देने में असमर्थ हैं महिलाओं का किचन इतना महंगा हो जाएगा कि वह अपने परिवार व बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थ है,ऐसी स्थिति में भाजपा की विदाई निश्चित ही है।
उत्तराखंड का दुर्भाग्य कि भाजपा ने इन 5 वर्षों में तीन मुख्यमंत्री बनाकर यह साफ कर दिया कि जनता की समस्याओं से उसका दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।
अपने नेताओं के परिवारों का विकास ही भाजपा का नारा हो गया है।
जिस को जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को 57 सीटों पर विजय दिलाई थी भाजपा घमंड में चूर होकर जनता का शोषण कर रही है।
भाजपा राज में अभी तक ऑन्दोलनकारियों की जनवरी माह की पेंशन तक नहीं आई।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बढाई गई पेंशन भी अभी तक नहीं आ रही है,जबकि चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार का गठन हो जायेगा।