भाजपा विधायक के बिगड़े बोल पर कांग्रेस ने कहा सत्ता का नशा चढ़ गया भाजपा नेताओं के सिर
बेंगलुरु।
यूक्रेन में गोलीबारी के दौरान छात्र नवीन शेखरप्पा गायनागौड़ा की मौत के बाद उसके शव को भारत लाने को लेकर कर्नाटक के भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने कहा कि नवीन का शव लाने में जितनी जगह लगेगी उतना में वहां फंसे 10-12 लोगों को वापस लाया जा सकता है।
छात्र नवीन के शव को खारकीव के एक मुर्दाघर में रखा गया है,परिवार के लोग भारत सरकार से शव वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।
विधायक अरविंद ने कहा भारत सरकार के साथ ही कर्नाटक सरकार नवीन का शव वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन जहां शव रखा है वह युद्ध का मैदान है और मौजूदा हालात में वहां से डेड बाडी लानी संभव नहीं है।
विधायक बेलाड के इस प्रकार के विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में सत्ता का नशा भाजपा नेताओं के सिर पर चढ़ गया है।
एक ओर केन्द्र सरकार के एक केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कहते हैं कि यूक्रेन में वो छात्र है जो भारत में नीट परीक्षा पास नहीं कर सके।
वहीं कर्नाटक के विधायक अरविंद बेलाड ने तो अपना संतुलन ही खो दिया है।
इस प्रकार के बयान से नेता जनता के बीच दिन प्रतिदिन अपनी छवि ही धूमिल कर रहे हैं।