आज दिनांक 26-जनवरी को रेलवे विभाग (आरक्षण सेवा) द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया गया तत्पश्चात टिकट आरक्षण हाल में देश भक्ति व कविता पाठ के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व राज्य आंदोलनकारी के साथ ही तीन वरिष्ठ सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियो को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभाग में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मठ कर्मचारियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का संचालन आरक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता सैनानी परिवार से सुशील त्यागी व मुकेश नारायण शर्मा व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी की ओर से प्रदीप कुकरेती को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।