भाजपा के टिहरी विधायक धन सिंह नेगी,नरेंद्रनगर से ओमगोपाल रावत के बाद एक और विधायक ने दिया इस्तीफा
——————————————————————-
देवभूमि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के अब बमुश्किल ढाई सप्ताह का समय बचा है।
राज्य में 14 फरवरी के दिन मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना।
चुनाव से ठीक पहले विधानसभा प्रत्याशी न बनाये जाने को लेकर भाजपा के एक के बाद एक नेता व सीटिंग विधायक इस्तीफा दे रहे हैं और ये सिलसिला आज भी जारी रहा।
पहले नरेंद्रनगर से पूर्व विधायक ओमगोपाल ने इस्तीफा दिया और आज टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी ने फिर रूद्रपुर के विधायक राज कुमार ठुकराल ने।
इस्तीफों की एक बार की झडी से भाजपा परेशान व सकते में है।
पार्टी के नेताओं को समझ नहीं आ रहा है कि डेमेज कंट्रोल करें तो करें कैसे।
अब समय ही बतायेगा कि पार्टी अपने लगातार बिखरते जा रहे कुनबे को समेट पाती है या नहीं।