न्यू डिम्मर सैंण में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण

0
52

*न्यू डिम्मर सैंण में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण ।*

कर्णप्रयाग । विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर न्यू डिम्मर सैंण के जागरूक नागरिकों द्वारा यहां पिंडर के समीप खाली पड़ी जमींन पर विभिन्न प्रजाति के सघन वृक्षारोपण किया गया । आटागाड़ रेंज के डिप्टी रेंजर श्री बी0एल0 शाह व बीट अधिकारी श्री बिष्ट जी के नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपा गया है।

वृक्षारोपण के महत्त्व को समझाते हुए श्री बी0एल0 शाह नें कहा की आज पर्यावरण अत्यंत दूषित हो रहा है जिससे कई तरह की बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है मौसम अनियमित हो रहा है । श्री बिष्ट नें पौधों को कैसे रोपा जाता है, उन्होंने स्वयं पौधों को रोप कर ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया । अंत में श्री भगवती प्रसाद थपलियाल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।


वृक्षारोपण के अवसर पर श्री जगदीश प्रसाद खंडूड़ी, श्री योगेन्द्र प्रसाद श्रीमती भारती देवी श्रीमती सुमित्रा देवी श्रीमती माहेश्वरी देवी मधु देवी सुभागा देवी चंद्रा देवी शान्ति देवी मुन्नी देवी सरोजनी देवी वैशाखी देवी बोदनी देवी दीपा देवी तथा डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here