देहरादून।देहरादून शहर की
रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक प्रकार के विकास कार्यों के संबंध में लोक निर्माण विभाग,विश्व बैंक, उत्तराखंड जल संस्थान रायपुर एवं नगर निगम की समीक्षा बैठक आज रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ के निवास पर आयोजित हुई।
विधायक के आवास पर सम्पन्न हुई, इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक प्रकार के विकास कार्यो पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाते हुए समय पर अपना अपना कार्य पूरा करें।
उन्होंने अधिकारियों से काम की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है।
इस अवसर रायपुर विधानसभा के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।