मातृभूमि का सम्मान जरूरी : डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी
प्रख्यात पर्यावरणविद पद्म श्री, श्री कल्याण सिंह रावत जी के आह्वान पर राठ महाविद्यालय Paithani पौड़ी में वर्चुअल रूप में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी ने की,
प्रात: काल से ही महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी – अपनी मातृभूमि की तस्वीरें कोलेज ग्रुप में साझा करना शुरू कर दी थी, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़- चढ़ अपनी भागीदारी निभाई, बाद में वर्चुअली एक कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें वक्ताओं ने आज दौर में अपने गांव अपनी माटी से जुड़ने का संकल्प दोहराया I
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने आज के पलायन और महामारी के दौर में मातृभूमि के महत्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम को महाविद्यालय के डॉ0 श्याम मोहन सिंह, डॉ0 राजीव डूबे, डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह, डॉ0 देव कृष्ण ने संबोधित किया।