रंगा-रंग,मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

0
49

डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल

*रंगा-रंग,मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न*

*रा0से0यो0 इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का शिविर 25 मार्च से 31 मार्च 23 तक रा0प्रा0वि0 पैठाणी में आयोजित हुआ था ।*

पैठाणी । राष्ट्रीय सेवा योजना रा0से0यो इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का सात दिवसीय विशेष शिविर (रात-दिन) आज स्वयंसेवियों की रंगा-रंग मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैठाणी में संपन्न हो गया । विगत 25 मार्च 2023 से यह शिविर स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अनेक जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित कर रहा था । क्षेत्र और ग्रामीण समाज में फैली अनेक कुरूतियों और अंधविश्वास के खिलाफ स्वयंसेवियों नें रैली और गोष्ठियों के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार किया । गन्दगी के खिलाफ स्वयंसेवियों नें अनेक गंदे स्थानों में विशेष सफाई अभियान चलाया । जिससे ग्रामीण काफी प्रभावित दिखे।
समापन समारोह में अनेक स्वयंसेवियों को पुरुस्कार दे कर सम्मनित किया गया। स्वयं सेवी छात्रा कु0 अनिता कु0 अंजलि भंडारी कु0 अंजलि राणा कु0 शिवानी कु0 करिश्मा कु0 मिनाक्षी कु0 शिवानी,नीलम, सरिता, सूरज गुसाईं आदि की विशेष भूमिका के लिये उन्हें विभिन्न क्षेत्रो के बेस्ट पुरूस्कार प्रदान किये गए ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी नें शिविर के कुशल संचालन के लिये सभी स्वयं सेवियों को बधाई और शुभकामनायें दी उन्होंने कहा सामूहिकता में बड़ी ताकत है । हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य भी यही है की हम सभी लोग समाज और मानवता के लिये अपनी पूरी ताकत लगा दें हम भविष्य में जहां भी रहें समाज और मनुष्यता के लिये काम कर सकें । शिविर के उद्देश्यों को साझा करते हुए उनहोंने कहा समाज में सहिष्णुता और मिलजुलकर काम करने प्रवृत्ति विकसित हो । इस दौरान स्वयंसेवी छात्र/छात्राओं नें अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समारोह को सतरंगी कर दिया । कु0 अंजलि राणा का गीत “स्वामी परदेश मी यकुली घर म” गाकर उपस्थित ग्रामीणों और दर्शकों को भाव विभोर कर दिया कु0 अनिता का हरियाणवी गानें पर भावविभोर नृत्य ,शिवानी का गीत पर सभी दर्शकों ताली बजानें पर मजबूर कर दिया।


इस दौरान प्रा0वि0 की शिक्षिकाओं ग्रामीणों व महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक मौजूद रहे । डॉ0 श्याम मोहन सिंह, डॉ0 अखिलेश कुमार सिंह,डॉ0मनोज कुमार सिंह,
ग्राम प्रधान बबिता देवी कंडारी , क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह कंडारी, दिलवर सिंह कंडारी,घनस्याम सिंह चौहान,सुरेन्द्र सिंह कंडारी आदि लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here