बिरेन्द्र कपकोटी
किच्छा।
समाज सेवी गणेश रावल ने राजेश शुक्ला को विजयी बनाने की अपील की,कहा भाजपा सरकार बनने पर मंत्री बनना तय
——‐—————————————————————
समाज सेवी गणेश रावल ने कहा कि किच्छा से भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला द्वारा कराये गये अनेकों विकास कार्यों को करवाने के कारण वे इस बार भारी मतों से विजय होंगे।
रावल ने कहा कि राजेश शुक्ला ने पिछले 2017 के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी मतों के अन्तर से हराकर
एक नया इतिहास बनाया था। व्यवहार कुशल व आम जनता के सुख दुख में सदैव बढचढकर हिस्सा लेने वाले राजेश शुक्ला को किच्छा की आम जनता हमेशा अपने विधायक के रूप में स्वीकारना चाहती है।
भाजपा संगठन द्वारा शुक्ला जी जैसे मजबूत व्यक्ति को टिकट देकर
हर कार्यकर्ता व किच्छा के जनमानस के दिलों में जोश भरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि एक बार पुनः किच्छा से भाजपा का ही विधायक बनने जा रहा है।
गणेश रावल ने कार्यकर्ताओं व किच्छा की जनता से अनुरोध किया कि शुक्ला जी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर पुनः भाजपा की सरकार बनाने में मदद करें,ताकि हमारी विधानसभा एक आदर्श विधानसभा बने व राज्य का चहुंमुखी विकास हो सके।
रावल ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में वरिष्ठ विधायक होने के मद्देनजर राजेश शुक्ला जी का मंत्री बनना तय है।