गोकुल बिष्ट
रूद्रपुर।
भाजपा नेता बिरेन्द्र कपकोटी व समाजसेवी गणेश रावल ने शिव अरोड़ा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की
—————————————————————–
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता बिरेन्द्र कपकोटी व समाजसेवी गणेश रावल ने कहा कि
रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा को भारी मतों से विजय होंगे। दोनों ने कहा कि 2017 में बतौर जिलाध्यक्ष शिव जी की चाणक्य निति से ऊधम सिंह नगर के विधानसभाओ में
सभी सीटें भाजपा की झोली में आई उसमें शिव अरोड़ा जी का बहुत बड़ा योगदान रहा , उहोंने कहा कि शिव को टिकट देने के निर्णय से एक बात शाबित हो गयी है।
भाजपा संगठन में मेहनत करने वालों को परिणाम अच्छा मिलता है तथा उन्होंने कहा कि एक पुनः रुद्रपर से भाजपा का ही विधायक बनने जा रहा है जिससे रुद्रपुर के विकास में और अधिक बल मिलेगा क्योंकि लंबे समय घर घर घूमने के बाद शिव अरोड़ा जी जान गये हैं कि रुद्रपुर की जनता को किन किन मूल भूत समस्याओं की जरूरत है।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व रुद्रपुर से अनुरोध किया कि शिव अरोड़ा जी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर पुनः भाजपा की बनाने की अपील की है।
विदित हो कि युवा तुर्क वीरेन्द्र कपकोटी ने भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों में रहकर दल एवं आमजन के अनेकों काम करवाने में सफलता प्राप्त की है।और समाजसेवी व व्यावसायी गणेश रावल ने भी समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर कई आयाम स्थापित किये हैं।