अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर उक्रांद खफा,प्रदेश के मुखिया को लिखी पाती

0
115

उक्रांद के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर आज उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन में लिखा है-
महोदय
विगत दिवसों से जिलाधिकारी नैनीताल का एक आदेश मीडिया/ सोशल मीडिया में पढ़ने को मिला है जिसमे डीएम द्वारा अपने मातहतों को किसी भी निर्णय की प्रति बिना डीएम के संज्ञान में लाते उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने से मना किया गया है व डीएम के संज्ञान बिन किसी उच्च अधिकारी के आदेश को मानने से भी अपने अधीनस्थों को मानने से भी इंकार किया गया है। ।
इस सब बातों से यह प्रतीत हो रहा है कि राज्य में कहीं न कहीं अधिकारियों के मध्य जनहित के कार्यों से अपने निजी अहम की लड़ाई चल रही है, जो राज्य के निवासियों जिले में कार्यरत अधिकारियों व सरकार के लिए भी नुकसान देय है। ऐंसे में जिले के अन्य अधिकारी असुरक्षा की भावना महसूस करेंगे व अपने कार्य जिम्मेदारी से नही करेंगे।कुछ बड़े अधिकारी अपने आप को फेमस करने पर लगे हैं जो विकास की गति होनी चाहिए उस पर ब्रेक सा लग चुका है
अतः इन सब स्थितियों की जांच कर कार्यवाही करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here