माजरी माफी में गुसाईं की अध्यक्षता में सीवर लाइन बिछवाने को लेकर हुई मैराथन बैठक,बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रहे उपस्थित।

0
4

माजरी माफी में गुसाईं की अध्यक्षता में सीवर लाइन बिछवाने को लेकर हुई मैराथन बैठक,बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रहे उपस्थित।

वार्ड सं0-67 मोहकमपुर,माजरी माफी में बहुप्रतीक्षित सीवर लाइन को बिछवाने को लेकर भाजपा नेता तथा केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर अरूण कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित तथा दीर्घकालिक कार्य योजना को सुचारू तथा निर्बाध सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से भाजपा नेता गुसाईं की अध्यक्षता में रखी गई यह बैठक हमारे कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में मील का पत्थर शाबित होगी।हमें कार्य शुरू करने से पूर्व हर हाल में जनता को विश्वास तथा साथ लेने के स्पष्ट आदेश होते हैं।

भाजपा नेता गुसाईं ने कहा कि आज से लगभग 4-5 माह पूर्व हमारे रायपुर के विधायक उमेश शर्मा’काऊ’ जी ने माजरी माफी के सेक्टर-3 से योजना का श्रीगणेश कर दिया था लेकिन कई जगहों पर कार्य करवाते समय हुए विवाद,शिकायत के मद्देनजर विभाग ने कार्य शुरू करने से पूर्व स्थानीय जनता को साथ तथा विश्वास में लेने की बात कही है।

गुसाईं ने कहा कि रायपुर विधायक के निर्देश पर ही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आज हम सबके बीच हैं। गुसाईं ने क्षेत्रवासियों की तरफ से कंपनी को हरसंभव सहयोग देने की बात की तथा शीघ्र ही अगली बैठक बुलाने की बात कही।

बैठक में मुकेश डंडरियाल,रघुनंदन प्रसाद नौटियाल,शैलेन्द्र भट्ट, एम एस रावत,मोहन प्रसाद,रामकृष्ण,महावीर सिंह कुंवर,यशवंत सिंह बिष्ट,गोपाल सिंह नेगी,प्रमोद,नीलम,विजय,शांति जगवाण,रानी बहुगुणा,अजय,जगदीश सिंह रावत,प्रेम सिंह रावत,विजय सिंह नेगी,राम सिंह गुसाईं,सोनू,शौकार सिंह नेगी, डी आर नैथानी,डी एस नेगी,राकेश बडोला,गोपाल सिंह गुसाईं,परशुराम मैंदोली,डाॅ0पी एस गुसाईं,सुनील जुयाल,चन्द्रप्रकाश जखमोला,राजेन्द्र प्रसाद चमोली,सरोज कंडारी,पुष्कर सिंह भण्डारी,किशन चन्द्र त्रिवेदी,धर्मेन्द्र राणा,राकेश,गजेंद्र बंपाल,लता नैथानी,ऐश्वर्या नेगी,विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here