भागू वाला में लग रहे सप्ताहिक बाजार से जनमानस को हो रही भारी परेशानी

0
5

भागू वाला में लग रहे सप्ताहिक बाजार से जनमानस को हो रही भारी परेशानी।
सोनू कुमार आदित्य(स्थानीय संवाददाता)

नजीबाबाद।थाना क्षेत्र मंडावली भागू वाला में नांगल रोड नहर की पटरी के किनारे साप्ताहिक बाजार में अवैध रूप से मुर्गा मछली का मांस बेचा जा रहा है यह मुर्गा मछली बेचने वाले दुकानदार लोग मुर्गा मछली के अवशेष वहीं पर छोड़कर चले जाते हैं जिनको अगले दिन कुत्ते और पंछी उठाकर इधर-उधर बस्ती में गिरा देते हैं जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है ।
इन अवशेषों के इधर-उधर गिरने से बीमारियों के फैलने की आशंका है । मुर्गा मछली बेचने वाले बिना पर्दे के ही खुले में मुर्गा मछली काट कर बेच रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश है कि खुले में मांस की बिक्री प्रतिबंधित है। इसी के साथ-साथ इस साप्ताहिक बाजार में छोटे बड़े व्यापारियों से दुकान लगवाने के नाम पर ठेकेदार द्वारा धनराशि ली जा रही है इस बाजार के लगने से नहर की पटरी की नांगल बाईपास रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे राह गिरोह को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।इस साप्ताहिक बाजार के कारण जाम के लगने एक बार एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला काफी परेशानी के बाद एंबुलेंस बामुश्किल जाम से निकली ।


नजदीक में एक लड़कियों का विद्यालय है साप्ताहिक बाजार में मनचले का बोलबाला है जिस कारण से वहां से गुजरने वाली लड़कियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है ।सप्ताही बाजार में खुले में मिलावटी मिर्च मसाला बेचा जा रहा है जोकि आमजन के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है जब इस विषय में तहसील क्षेत्र के खाद निरीक्षक अनुपम यादव से फोन पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा जानकारी दी गई की अभी ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है क्योंकि कुछ ही दिन हुए हैं मैंने यहां का चार्ज संभाला है ।आपको जो भी शिकायत हो आप मुख्य खाद निरीक्षक अधिकारी को लिखित रूप में दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here