विश्व पर्यावरण दिवस पर एक भावपूर्ण पहल
“माँ के नाम एक पेड़ — धरती माँ के लिए एक वचन”-भट्ट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज देहरादून में भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला ऋषिकेश के बालावाला मण्डल में कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया।श्री भट्ट ने कहा कि यह पहल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की प्रेरणा से प्रारंभ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को समर्पित रही।
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने आगे कहा कि हर एक वृक्ष न केवल जीवनदायिनी प्रकृति का प्रतीक है, बल्कि माँ की ममता, संरक्षण और निःस्वार्थ त्याग की प्रतिमूर्ति भी है। जब हम एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाते हैं,तो हम धरती माँ और अपनी जन्मदात्री दोनों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं।
भट्ट ने कहा कि वृक्ष लगाना केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं — यह माँ की ममता को धरती पर जीवंत करने का संकल्प है।
आज लगाए गए प्रत्येक पौधे में माँ का आशीर्वाद और प्रकृति का संदेश समाहित सहित जीवन,आशा और संतुलन का प्रतीक भी है।
आइए, इस #WorldEnvironmentDay पर हम सभी एक संकल्प लें:
“एक पेड़ माँ के नाम — एक पेड़ धरती के नाम।”
भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित वातावरण देना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है।