आवा दीदी भुलों आवा,डाली बनबनी लगावा-आशा नौटियाल
केदारनाथ की विधायक श्रीमती आशा नौटियाल के नेतृत्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अगस्त्यमुनि में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनेक लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण भारत में इस अभियान के अंतर्गत वर्तमान तक करोड़ों पौधे लगाये जा चुके हैं।
श्रीमती नौटियाल ने समस्त केदारनाथ विधानसभा वासियों से अपील की कि आइए हम सभी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पौधारोपण करें एवं उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें।