भाजपा विधायक हो गए बुजुर्ग,इनको,इस्तीफा दे देना चाहिए
——————————————————————–
भाजपा के विधायक बुजुर्ग हो चले हैं,इनको अब इस्तीफा दे देना चाहिए।ये कहना के आम आदमी के प्रवक्ता रविंद्र आनंद का।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र सिंह आनंद ने शुक्रवार को कैंट विधानसभा क्षेत्र के गांधी ग्राम से सटे बिंदा नदी के क्षेत्रों का दौरा किया,लोगों से बात की,उनके दुख दर्द की कहानी उन्हीं से सुनी,जहां लोगों के घरों का संपर्क मार्ग कट जाने पर उन्होंने कैंट विधायक हरबंस कपूर पर जमकर हमला बोला,और विधायक को बुजुर्ग कह कर उनसे कोई काम की उम्मीद करनी बेमानी कहा।
उन्होंने कहा कि कैंट विधायक अब बुजुर्ग हो गए हैं वह काम के नाम पर सिर्फ जुमले और वायदे ही करते हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कैंट विधायक आप प्रवक्ता रविंद्र आनंद की बातों का जवाब देते हैं कि नहीं,यह तो वक्त ही बतायेगा।