कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आईटीआई प्राचार्य के पद पर भेजे गए पीके धारीवाल को किया सस्पेंड

0
125

देहरादून।तबादला होने के बावजूद ज्वाइन न करना एक अधिकारी को भारी पड़ा। उत्तराखंड में तबादला होने के बावजूद भी तैनाती न लेने के वैसे तो कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा (Skill Development Minister Saurabh Bahuguna) ने एक क्लास वन अफसर पर ऐसा करने को लेकर कार्रवाई करते हुए बड़ा संदेश दे दिया (Saurabh Bahuguna suspended Class One officer). विभागीय मंत्री ने आईटीआई प्राचार्य के पद पर भेजे गए पीके धारीवाल के खिलाफ कार्रवाही की है।

आईटीआई प्राचार्य के पद पर किए गए तबादले के बाद भी ज्वाइन न करने वाले पीके धारीवाल के खिलाफ विभागीय मंत्री ने कार्रवाई कर दी है। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने धारीवाल (PK Dhariwal suspended) को नियुक्ति आदेश न मानने के चलते सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।यही नहीं सौरभ बहुगुणा ने विभाग में इस तरह आदेश की नाफरमानी करने वालों को भी चिन्हित करने के आदेश दिए हैं।

सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लगातार तबादलों के बाद भी कुछ लोग ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, लिहाजा ऐसे लोगों पर अब कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा आदेशों की अनदेखी करने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अपने इस बयान से पहले उन्होंने क्लास वन अधिकारी पर कार्रवाही के जरिए विभाग के सभी अधिकारियों को संदेश देने का भी काम किया है. बता दें कि विभाग में कई अधिकारी तैनाती दिए बिना ही वेतन ले रहे हैं, जिसका संज्ञान विभागीय मंत्री ने लिया और त्वरित कार्रवाही की। मंत्री द्वारा की गई इस कार्यवाही से विभाग में हडकंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here