डाॅ0’निशंक’ ने ‘प्रयास प्रवाह’ एवं ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ विषय पर विद्यार्थियों के साथ किया संवाद

0
109

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार तथा हरिद्वार के सांसद डाॅ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने आज लक्सर हरिद्वार में, जमदग्नि पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ‘प्रयास प्रवाह’ एवं ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि शिक्षा ही व्यक्ति को जीवन जीने के संघर्ष के लिए समर्थ बनाती है, शिक्षा ही चरित्र निर्माण कर व्यक्ति में परोपकार का भाव जागृत करती है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विवेकानंद जी की इसी शिक्षा की व्याख्या के अनुरूप है।

हमने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से एक नए भविष्य के निर्माण की आधारशिला रखी है। पूरे विश्व में शिक्षा को लेकर इतने बड़े रिफॉर्म का कोई दूसरा उदाहरण नहीं है।

इस ग्लोबल वर्ल्ड में ग्लोबल माइंड सेट के साथ हमारी यह नीति इंडियन, इंटरनेशनल, इंपैक्टफुल, इंटरएक्टिव, इनोवेटिव एवं इंक्लूसिविटी के तत्वों को एक साथ समाहित करती है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत को पूरे विश्व में ज्ञान के महाशक्ति के रूप में स्थापित करेगी एवं माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi के भविष्योन्मुखी सोच के अनुरूप जिम्मेदार नागरिक के साथ-साथ विश्व मानव के विजन को भी साकार करेगी।

प्रधानमंत्री Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वाधीन भारत के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक, परिवर्तनकारी एवं नवाचार युक्त भारत केंद्रित शिक्षा नीति की घोषणा की गई और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इसका हिस्सा रहा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चिरंजीवी,रुड़की से भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,हरिद्वार के भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल एवं वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here