डाॅ0 रावत दम्पत्ति हुए सम्मानित

0
1407

*रावत दम्पत्ति हुए सम्मानित*

पौड़ी । जिले के ग्राम सिरों में आयोजित तीन दिवसीय माँ काली की पूजा के सुअवसर ग्राम वासियों द्वारा
माँ कालिंका से अपनी कुशल क्षेम व सुख समृद्धि की कामना की गईं। जून की छुट्टियों में हर वर्ष आयोजित होने वाली इस सामूहिक पूजा कार्यक्रम में ग्रामवासियों सहित प्रवासी भी बड़ी संख्या में भाग लेते है ।
इस वर्ष इस 12 जून को सम्पन्न हुऐ इस पूजा कार्यक्रम में गाँव के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओ, जिन्होंने इस वर्ष हाई स्कुल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओ में अव्वल दर्जे के अंक हासिल किये हैं तथा गाँव के ही युवा डॉ0 पंचम सिंह रावत और उनकी पत्नी श्रीमती नमिता रावत जो पास के ही विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं को भी सम्मानित किया गया ।
डॉ0 पंचम सिंह रावत का बचपन कठिन संघर्ष और परेशानियो से गुजरा है उनका अधिकतर जीवन उनकी बड़ी बहन श्रीमती शान्ति देवी के घर मोन्दाड़ी सतपुली में व्यतीत हुआ है । किन्तु उन्होंने तमाम संघर्षो को झेलते हुऐ अपनी शिक्षा को जारी रखते हुए बी0एड,ऍम0एड0 तथा बाद में हिमगिरि जी विश्वविद्यालय से उन्होंने डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की । इस समय भी वो पुस्तक लेखन व अनेक समसामयिक विषयो पर गहन लेखन कर रहे हैं।
पूजा के अंतिम दिन पहुचे अनेक ग्रामवासियों ने डॉ0 रावत व उनकी पत्नी को शुभकामनायें दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here