स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण,मरीजों से पूछा हालचाल,कर्मचारियों में हडकंप

0
1234

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण,मरीजों से पूछा हालचाल
—————————————————————————
उत्तराखंड के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत अपने पिछली सरकार के कार्यकाल में भी बहुत एक्टिव व तेजतर्रार मंत्रियों में सुमार रहे।
लगता है कि इस बार तो डाॅ0 रावत और भी फुर्तीले ढंग से उत्तराखंड के आम जनमानस की सेवा करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।


जनपद उधमसिंह नगर के भ्रमण
के दौरान डाॅ0 रावत ने आज उप जिला अस्पताल बाजपुर (उधम सिंह नगर) का औचक निरीक्षण किया, और अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना ।
स्वास्थ्य मंत्री के यूं अचानक दौरे से एक बार को अस्पताल में हडकंप की स्थिति बन गई थी,किंतु वरिष्ठ सहयोगियों की बदौलत स्थिति संभल गई थी।


स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने
मौके पर मौजूद हॉस्पिटल स्टाफ, डॉक्टर्स और अधिकारियों को, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के साथ अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डाॅ0रावत के द्वारा जगह जगह अचानक निरीक्षण करने से विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी अब समय पर आते हैं और पूरे मनोयोग से काम करते हैं।


स्वास्थ्य मंत्री की कार्यशैली से लगता है कि आने वाले समय में उत्तराखंड में शिक्षा व स्वास्थ्य में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here