ग्राम पंचायत विकास योजना (जी पी डी पी) विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ(VIDEOदेखें)

0
71

ग्राम पंचायत विकास योजना (जी पी डी पी) विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
आज दिनांक 10/01/2023 को विकास ऊखीमठ के न्याय पंचायत मनसूना में वार्ड सदस्यों एवं रेखीय विभाग कार्मिकों का दो दिवसीय जी पी डी पी प्रशिक्षण कार्यक्रम रा इ का मनसूना में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ किरन जयदीप ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम से आने वाले समय में पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी कार्य योजना निर्माण में सहायता मिलेगी, इस प्रकार के प्रशिक्षण क्षेत्र के विकास में बहुत उपयोगी सिद्ध होते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीख लेकर अपने विकास कार्यों को ईमानदारी से आगे बढ़ाना चाहिए। डा किरन जयदीप ने महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं को सभी प्रतिभागियों के सम्मुख रखते हुए कहा कि समाज में हर वर्ग को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए हम सब को मिलकर काम करने की जरूरत है। जानकारी के अभाव में जरूरत मंद तक योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है। पंचायत प्रतिनिधि विकास योजनाओं के नीर्माण में स्थानीय रोजगार सृजनात्मक कार्यों को प्रमुखता से अपनी योजनाओं में शामिल करें। क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी पशुपालन एन एल खुमरियाल ने ग्रामीण आजीविका में पशुपालन व्यवसाय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारी एक छोटी सी लापरवाही हमारे पशुधन को बहुत नुकसान पहुंचा देती है। हमें अपनी आजीविका को सुदृढ़ करने के लिए अपने पशुओं के स्वास्थ्य की समय समय पर जांच एवं स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेते रहना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ सुभाष चंद्र पुरोहित ने सतत विकास लक्ष्यों की नौ थीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु सभी को सक्रियता से कार्य करने पर जोर दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मनसूना देवेन्द्र पंवार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को पंचायतों के हित में बताते हुए समय समय पर सरकार को ऐसे आयोजनों के लिए आग्रह किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, सरोज देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं 13 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here