युवा तुर्क व खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा से भाजपा में जबरदस्त अंतर्कलह शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा के क़ई मंत्री और विधायक पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री बनाने से खुश नही हैं ।
ऐसे में दिल्ली का उन्होंने रुख कर लिया है। खबर यहाँ तक है कि आज शाम के शपथ गृहण में भी वो हिस्सा नहीं लेंगे। एक जूनियर नेता को मुख्यमंत्री बनाना किसी को भी पच नही रहा है ।
सूत्रों के अनुसार सतपाल महाराज व हरक सिंह रावत के नेतृत्व में 35 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं।
वहीं तीरथ रावत को हटाने के बाद भाजपा की आम जनता के बीच काफी किरकिरी हो रही है। भाजपा में मचे इस अंतर्कलह से राज्य के विकास कार्य भी प्रभावित होनी तय हैं क्योंकि जब मुख्यमंत्री औऱ मंत्रियो के बीच सामंजस्य ही नही बन पाएगा तो ऐसे में कार्यो को गति देने में भी अवरोध होंगे।