खास खबर।हरीश रावत का विजय बहुगुणा पर मझा हुआ पलटवार कहा लालकुआं मेरे लिए अमृत कुंड साबित होगा ना कि मौत का कुंआ

0
252

खास खबर।हरीश रावत का विजय बहुगुणा पर मझा हुआ पलटवार कहा लालकुआं मेरे लिए अमृत कुंड साबित होगा ना कि मौत का कुंआ
————————————————————————
सियासतदां हरीश रावत पर राजनीतिक वार करना उत्तराखंड के किसी भी नेता के लिए आसान काम नहीं होता है।हरदा को हर वार पर राजनीतिक पलटवार करना बखूबी आता है।





ऐसा ही वाक्या है जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा था हरीश रावत का लालकुआं विधानसभा से चुनाव लड़ना उनके लिए राजनीतिक रूप से मौत का कुआं साबित होगा ऐसे में राजनीति के मझे हुए खिलाड़ी हरीश रावत कहां पीछे रहना वाले।तुरंत हरीश रावत ने विजय बहुगुणा पर पलटवार करते हुए कहा है कि
#भाजपा के नेता मेरा अपमान करते-करते #लालकुआं के लिए भी गलत मनोवृति का परिचय दे रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व मुख्यमंत्री का बयान है कि हरीश रावत राम-नगर से निकलकर कुएं में चले गए हैं। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूंँ कि भाजपा के लोगों ये लालकुआं, अमृत कुंड है। इसी अमृत कुंड से हरीश रावत जी जिस अमृत को लेकर आएगा, वही अमृत लालकुआं के भी विकास को शीर्ष पर पहुंचाएगा और उत्तराखंड के विकास को भी गति देने का काम करेगा।





भाजपा के लोगों आपने 5 साल विकास को मारा है, उस विकास को फिर से खड़ा करने के लिए अमृत की ही जरूरत है और मैं उसी अमृत की तलाश में लालकुआं आया हूंँ और मुझे पूरा विश्वास है कि लालकुआं की जनता-जनार्दन मेरी याचना व भक्ति मंथन को उस से लाल कुआं की आकांक्षा को स्वीकार करेगी और अमृत का जो कलश मेरे हाथ में रखेगी उससे मैं लालकुआं की जन आकांक्षा को पूरा करूंगा और पूरे उत्तराखंड की जन आकांक्षाओं को भी हर प्रकार से पूरा करके दिखाऊंगा।
हरदा के सटीक व सधे हुए जवाब से भाजपा नेताओं ने फिलहाल चुप्पी साध ली है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here