उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी अपने कुमाऊं दौरे के दौरान आज प्रातः नैनीताल में मां नयना देवी के दर्शन करने पहुंचे।श्री कोठारी ने मंदिर में पूजन-अर्चना कर मां नयना देवी से देवभूमि उत्तराखंड के सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्राचीन मान्यता है कि दक्ष प्रजापति के यज्ञ में भगवान शिव के अपमान से क्रोधित होकर माता सती यज्ञ कुंड में भस्म हो गई तब भगवान शंकर माता सती के क्षत-विक्षत शव को लेकर आकाश मार्ग से विचरण करने लगे। माता सती का एक नयन इस स्थान पर गिरा और यहां पर मां नयना देवी का मंदिर स्थापित हुआ।यह स्थान 52 शक्तिपीठों में से एक है।
नयना देवी के दर्शनों के दौरान उनके साथ दर्जनभर स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।