देवभूमि उत्तराखंड की बहिन-बेटियों की रक्षा हम सभी को करनी होगी
——————————————————
देहरादून।
रायवाला में पौराणिक देवभूमि सोसायटी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति को बचाने बसाने के लिए एक कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के हिन्दू सम्राट स्वामी दर्शन भारती मुख्य अतिथि थे।
मुख्य अतिथि स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि मिला संस्था द्वारा काफी सालों से धर्म संस्कृति को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित राजनेता,समाजसेवी एवं हजारों की संख्या में जनता उपस्थित थीं।
इस अवसर पर स्वामी दर्शन भारती ने उपस्थित जनता से अनुरोध किया कि देवभूमि में बहन बेटियों की रक्षा करनी ही होगी।
बहन बेटियों को हम राजनीतिक पार्टियों में नहीं बांट सकते और नहीं बांटना चाहिए ।
सोसाइटी के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों से स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि मुझे यह शुभ अवसर प्रदान करने के लिए संस्था का धन्यवाद।