स्वर्ण सजा भारत के भाल,नीरज के भाले ने कर दिया कमाल,पीएम व सीएम ने दी बधाई(VIDEOदेखें)

0
234

 

टोक्यो।

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच डाला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो फोन कर नीरज की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी।कहा नीरज ने देश का नाम रोशन किया है।बहुत बहुत शुभकामनाएं।15 अगस्त को मिलते हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने तथा रेसलर बजरंग पूनिया को कांस्य पदक अर्जित करने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने इन दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से,मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में भारतीय महिला क्रिकेट की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा ने अपनी खेल प्रतिभा से महिला क्रिकेट में विशिष्ट पहचान बनायी है। स्नेह राणा को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताते हुए मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर क्रिकेटर स्नेहराणा के कोच श्री नरेन्द्र शाह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here