देहरादून 7 अगस्त।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक(जैवलिन थ्रो) फाइनल में स्वर्ण पदक भारत के नाम करने पर नीरज चोपड़ा को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का यह दिन गौरवमयी एवं ऐतिहासिक दिन है जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है।उन्होंने कहा कि यह स्वर्णिम पल चिरस्मरणीय हो गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि एक एथलीट एवं भारतीय खिलाड़ी की जिंदगी में इससे अद्भुत एवं यादगार पल कुछ नहीं हो सकता है जब ओलंपिक के दौरान जीत पर राष्ट्रगान की गूंज के साथ तिरंगा लहराये। उन्होंने कहा की आज एथलेटिक्स में भारत का सालों का इंतजार खत्म हो गया है, भारतीय ओलंपिक इतिहास में यह दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है जो नीरज चोपड़ा के नाम हुआ है।इस जीत से युवा खिलाड़ियों में एक नया जोश भरा है।