रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी डोभाल का सघन प्रचार-प्रसार जारी,आमजनता से मिल रहे जनसमर्थन से समर्थक भी गदगद

0
913

*रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी का सघन प्रचार प्रसार*

देहरादून।
आज दिनांक 07-02-2022 को उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून की रायपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल का सघन डोर टू डोर जन सपर्क अभियान रायपुर,रायपुर पुरानी पानी की चक्की,दो नाली और रांझावाला क्षेत्र व उसके आसपास चला।

इसी बीच लोगों के मध्य अपनी बात रखते हुए अनिल डोभाल ने कहा कि जनता कांग्रेस और भाजपा की राज्य विरोधी नीतियों से तंग आकर इस बार उत्तराखंड क्रांति दल को सता में पहुंचाने का मन बना चुकी है।



घर-घर प्रचार के दौरान अनिल डोभाल के साथ पुष्पा, नीलम,मीना, तुलसा नेगी, रचना, किरन, सुशीला, कौशल्या, पंकज, संजीव शर्मा, मीना थपलियाल, गीता आदि थे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here