अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शुभम चौहान वार्ड अध्यक्ष ब्राह्मणवाला की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी जिला अध्यक्षा एडवोकेट किरण रावत* को धर्मपुर विधानसभा में मजबूती से चुनाव लड़ते हुए महिला सशक्तिकरण की मजबूत मिसाल पेश की है के लिए सम्मानित किया गया किरण रावत ने कहा की आज भारत की महिलाएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं महिला मानव जाति के संरक्षण में मुख्य भूमिका तो निभा रही है उसके साथ ही समाज को नई दिशा देने का काम भी कर रही है।
महिलाओं को बढ़-चढ़कर प्रत्येक क्षेत्र में और मजबूत होकर कार्य करने की आवश्यकता है हमारे सामने अनेकों चुनौती हैं रावत ने राजनीतिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जोर देकर कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय देशों में युद्ध के जैसे हालात बन गए हैं उसको देखते हुए यह साफ प्रतीत हो रहा है कि यदि नेतृत्व महिला शक्ति के हाथ में होता तो महिला मानवीय दृष्टिकोण से भी पहल कर हालात को काबू कर सकती थी इसलिए हमें अपने गांव से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होने की आवश्यकता है खासतौर पर मैं बालिकाओं से अपेक्षा करूंगी कि वह प्रत्येक क्षेत्र में दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य करने के लिए मानसिक रूप से स्वतंत्र रहे भारत में राजनीति और सामाजिक और सभी कार्यपालिका न्यायपालिकाओं कार्यों को निष्पादन करने के लिए महिलाओं की 50% भागीदारी के लिए हमें लक्ष्य बनाना चाहिए और महिलाओं को एक दूसरे को जागरूक और सहयोग करने की आवश्यकता है किरन रावत कश्यप ने उत्तराखंड के सभी महिलाओं की बेहतरी और उनकी पहचान तीलू रौतेली और चिपको आंदोलन की जनक गौरा देवी से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जिन्होंने अपने प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाकर खड़ा किया है हमें उनकी पद चिन्हों पर चलकर हमें आगे बढ़ना होगा उन्होंने सभी बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की l