आप नेता डी0के0 पाल के छोटे पुत्र प्रखर पाल की शोक सभा आज फव्वारा चौक स्थित मन्दिर में
उत्तराखंड के टेनिस सनसनी ध्रुव पाल के छोटे भाई व आप नेता डी के पाल के छोटे बेटे प्रखर पाल की आत्मा की शांति के निमित्त एक शोक सभा आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे नेहरू कालोनी स्थित फव्वारा चौक से आगे और पुल से पहले तेग बहादुर रोड़ के पास वाले मंदिर में होगी।
बताते चलें कि प्रखर पाल का 13 फरवरी को अचानक देहावसान हो गया था।
अपने माता पिता का छोटा व लाडला बेटा प्रखर अपने बड़े भाई ध्रुवपाल जो कि उत्तराखंड का नं0-1 टेनिस खिलाड़ी है और आजकल जर्मनी में अध्ययनरत है की ही तरह बचपन से ही मिलनसार,कुशाग्र बुद्धि व बहुत ही अच्छा टेनिस खिलाड़ी भी था जिसने अंडर 14 की स्टेट चैंपियन शिप भी जीती थी।
प्रखर पाल ने अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चलकर लगभग 40 टूर्नामेंट खेले और अपने बड़े भाई के लिए प्रखर ने 2015 में टेनिस से कुछ समय के लिए अलविदा कह दिया था।
कभी दोनों भाईयों के मैडल देखने को उनके मोहनी रोड़ स्थित घर पर तांता लगा रहता था लेकिन आज नियति देखिए वही तांता उनके शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने वालों का लगा है।
प्रखर पाल एक दिन अपने बड़े भाई ध्रुव पाल की तरह ही खेल की दुनिया में उत्तराखंड व देश का नाम विश्व स्तर पर करेगा,ऐसा सपना प्रखर के माता पिता,भाई,दोस्त,रिश्तेदार तथा सभी शुभचिंतक देखते थे,लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था जो सभी चाहने वालों का सपना अधूरा ही रह गया।
प्रखर पाल आज हमारे बीच तो नहीं है,लेकिन ऐसे व्यवहार कुशल,विलक्षण प्रतिभा के धनी
उदीयमान व होनहार खिलाड़ी के खेल से राज्य के होनहार खिलाड़ी प्रेरित होकर नई ऊंचाईयों को छूयेंगे।
हम सभी प्रखर पाल को नम आंखों से अपनी-अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आशा व विश्वास रखते हैं कि प्रखर पाल की यादें सदैव हमारे जेहन में जीवित रहकर हमें हर पल व हर क्षण प्रखर के अपने आसपास होने का आभास दिलाती रहेंगी।