रायपुर विधानसभा के कई क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या को लेकर “केशर जन कल्याण समिति”ने लिखा मुख्य महाप्रबंधक को पत्र

0
205

रायपुर विधानसभान्तर्गत मोहकमपुर माजरी माफी क्षेत्रों में पिछले काफी समय से जल समस्या को लेकर “केशर जन कल्याण समिति”ने हुंकार भरी है।



इस संबंध में समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है कि
उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभातंर्गत वार्ड सं0-67 मोहकमपुर-माजरी माफी के अनेक क्षेत्रों में गत सप्ताह से पेयजल की गंभीर समस्या से आमजनता परेशान है।
अभी तो गर्मियां शुरू ही हो रही हैं ऐसे में भविष्य में ज्यों-ज्यों गर्मी का प्रकोप बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आमजन की दुश्वारियां भी बढ़ती रहेंगी।



जल संस्थान को पेयजल की इस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए समय से पूर्व होमवर्क पूरा कर लेना चाहिए था।
अभी भी समय है कि निकट भविष्य में पीने के पानी को लेकर कोई भी परेशानी आमजनता को ना हो इसके लिए युद्धस्तर पर काम करने की आवश्यकता है।
आम जनता अभी से स्वयं के व्यय पर प्राइवेट पेयजल टैंकरों से पानी मंगवाने को विवश है।





महोदया
पीने के पानी की मुख्य समस्या ओम विहार,महादेवपुरम,मेहर एनक्लेव, रतन सिंह पुरम,ऋषि विहार,भुवनेश्वर एक्लेव,माजरी माफी हरिपुर नवादा मुख्य मार्ग सहित अनेकों अन्य क्षेत्रों में हो रही हैं। यदि जल संस्थान ने शीघ्र समस्या के समाधान की दिशा में उचित व निर्णायक कदम नहीं उठाया तो केशर जन कल्याण समिति आम जनता को साथ लेकर आंदोलन करेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी विभाग की होगी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here