उत्तराखण्ड क्रांति दल ने कहा कि हम अपने लोगों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं,रैली निकाली

0
225

कर्णप्रयाग।
बाहरी लोगों द्वारा उत्तराखंड के मूल निवासियों के हक हकूक पर कुछ स्थानीय स्वार्थी लोगों की शह पर डाका डालने पर उत्तराखंड ने सख्त ऐतराज जताया है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता उमेश खंडूरी ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल ने पहले राज्य बनाया और अब राज्य को बचाने के लिए लोगों को लगातार जगाने व सचेत रहने की अपील कर रही है।कहा कि हम अपने लोगों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
बाहरी लोगों द्वारा बाज़ार लगाए जाने के विरोध में आज *कर्णप्रयाग व्यापार संघ* ने बीच बाजार में आंदोलन व विरोध प्रदर्शन किया जिसका *यूकेडी ने पूर्ण समर्थन* किया। व्यापार संघ ने कहा कि हम अपने क्षेत्रीय व्यापारियों के हित का हनन नही होने देंगे।
*यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी* ने कहा कि वैसे ही करोनाकाल के कारण व्यापारी की हालत खराब है और अब बाहरी लोगों द्वारा उनके व्यापार पर डाका नहीं डालने दिया जाएगा।
पहाड़ी व्यापारियों के साथ अगर अन्याय हुआ तो वो आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
विरोध प्रदर्शन के बाद पूरे बाजार में रैली भी निकाली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here